मेरा आँगन

मेरा आँगन

Wednesday, October 3, 2018

146


गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती पर उन्मेष की राष्ट्रीय महासचिव लेखिका डॉ. कविता भट्ट को
राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड द्वारा भित्ति  बाल पत्रिका एवं अन्य हस्तशिल्प के
 विमोचन हेतु आमंत्रित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों से यहाँ पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही प्रतिभावान एवं कुशाग्र बुद्धि हैं। इस अवसर पर डॉ.कविता भट्ट के हाथों कॉलेज के प्रधानाचार्य आर एस रावत, प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी, समस्त शिक्षक, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भित्ति बालपत्रिका  ‘सारथी’ का विमोचन किया गया। साथ ही सभी के द्वारा रामधुन भी गाई गई। हस्तशिल्प का कार्य बहुत आकर्षक था, जिसमें  बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की  झलक आकर्षित  एवं आशान्वित  करती है।


कुछ झलकियाँ












9 comments:

Satya sharma said...

आदरणीया कविता जी बहुत बहुत साधुवाद
अनन्त बधाई स्वीकार हो

डॉ. जेन्नी शबनम said...

कविता जी को बहुत बहुत बधाई. सुन्दर चित्र. हार्दिक शुभकामनाएँ.

ज्योति-कलश said...

सुन्दर आयोजन , बधाई !

Anita Manda said...

सुंदर व नेक आयोजन। प्रेरणादायी।

Dr. Sushma Gupta said...

बहुत बहुत बधाई

nirdesh nidhi said...

सुन्दर चित्र हार्दिक शुभकामनाएं

भावना सक्सैना said...

कविता जी को बहुत बहुत बधाई

प्रियंका गुप्ता said...

प्रिय कविता जी ने एक बहुत ही सार्थक और नेक कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी की, इसके लिए उनको बधाई...| चित्रों में आयोजन की झलक देखना बहुत अच्छा लगा |

शैलपुत्री said...

आप सभी को नमन, हार्दिक आभार।