मेरा आँगन

मेरा आँगन

Thursday, April 11, 2024

173-क्रिकेट की कला

 विजय जोशीपूर्व ग्रुप महाप्रबंधकभेल

 

क्रिकेट एक विशिष्ट खेल हैजिसमें न केवल एकाग्रता बल्कि खेल कला का अदभुत समायोजन हैयही कारण है अंतिम बाल तक रोमांचकारी इस खेल को देखने के लि लोग महीनों पहले से लालायित रहते हैं और कई बार तो अंतिम चरण तक उनकी साँसें थमी रहती हैंखिलाड़ियों के लि भी चुस्तदुरुस्त होने के साथ ही साथ एकाग्र चित्त से हर बाल को खेल पाना एक अनिवार्य शर्त हैलेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस में प्रबंधन की दृष्टि से भी अनेक संदेश छुपे हुए हैंइए उन पर एक नज़र डालें:-


1सफलता (Success) : खिलाड़ी पूरे मन से खेलते हुए जब शतक की आखरी बाल को खेलता है, तो सारा मैदान अभिनंदन की मुद्रा में झूम उठता हैजीवन में सफलता भी एक शतक की तरह ही हैइसे प्राप्त करने का भरसक और ईमानदार प्रयास कीजिसंदेश मात्र यह कि सफलता एक शतक है – इसे प्राप्त कीजिए। 

 2समस्या (Problem) : समस्याएँ जीवन का एक अनिवार्य अंग हैइनसे आपको कठिन से कठिन परिस्थितियों से जूझकर पार पाने की क्षमता हासिल होती हैये फेंके जाने वाली फिरकी गेंद के समान हैं इनको पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलिसमस्या एक फिरकी या यार्कर है – इसका सामना कीजिए। 

 3असफलता (Failure) :  जीवन में सफलता के साथ ही साथ असफलता की संभावना भी सदैव बनी रहती है और इसके प्रभाव में आकर यदि आपने अपने मनोबल को प्रभावित होने दिया, तो फिर जीवन का प्रयोजन तक समाप्त हो सकता हैअत: इसे जाने दीजिइसकी उपेक्षा कीजियेअसफलता एक बाउंसर है – इसे जाने दीजिए। 

 


4भाग्य (Luck) : भाग्य भी कई बार आदमी का साथ दे जाता हैअत: ऐसे अवसर प्राप्त होने पर उनका पूरा सदुपयोग कीजिए।ऐसे मौकों पर जरा सा भी आलस या गफलत बहुत महँगी पड़ सकती हैबुद्धिमान इंसान हाथ आई किस्मत को कभी नहीं जाने देताइसे फुल टॉस बाल की तरह खेलिए।भाग्य एक फुल टॉस है – इसका पूरा उपयोग कीजि 

 

5- अवसर (Opportunity) : अवसर भी भाग्य का समानार्थी हैइसका सही समय पर सधा हुआ और सामयिक उपयोग आपके लि सफलता के द्वार खोल देता हैहमारी चिंता या चिंतन इसे ठीक से भुना पाने का होना चाहिए।एक फ्री हिट बॉल के समान ही इसे पूरे साहस के साथ खेलिए।अवसर एक फ्री हिट है – इसे कभी मत चूकि  

 यही है क्रिकेट की कला को जीवन रण में साहस और सम्मान के साथ खेल पाने का सहीसामयिक और सार्थक सूत्र

-0-

No comments: