कपास का फूल
चक्रधर शुक्ल
धुनिया मुझको धुनता है
मुझे जुलाहा बुनता है ।
सज -धज
के जब आता
हूँ,
सब पर मैं छा जाता हूँ ।
जाड़ा दूर भगाता हूँ
,
सबके मन को
भाता हूँ
।
मैं बाती बन जाता हूँ ,
थाली में
सज जाता हूँ
।
सबके मैं
अनुकूल हूँ
,
मैं - कपास
का फूल हूँ ।
15 comments:
बहुत ही सुन्दर सरस कविता है
पुष्पा मेहरा
बहुत बढ़िया रचना !आपको बधाई!
सुंदर
बहुत सरस बाल कविता ।बधाई ।
बहुत सहज,सरस बाल कविता।हार्दिक बधाई।
सुंदर भी ज्ञानवर्धक भी।
बहुत सुंदर बाल कविता। बधाई आपको।
सुंदर सृजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ
बहुत मनोहारी कविता है, पढ़ कर आनंद आया | बहुत बधाई |
बहुत प्यारी कविता. बधाई चक्रधर शुक्ल जी.
बहुत सुंदर सरस कविता--बहुत बधाई शुक्ल जी।
सुंदर कविता।
कनीकी कारण से श्री चक्रधर शुक्ल जी आपसे सम्पर्क नहीं कर सके। आपने मुझे फोन करके सभी साथियों का आभार प्रकट किया है
सुंदर मनभावन कविता है हार्दिक बधाई।
बहुत प्यारी लगी बाल कविता, हार्दिक बधाई आपको ।
Post a Comment