सुनीता काम्बोज के 4 बालगीत
1
बन्दर की आई सरकार
शेर गया है अबकी हार
बैठा बन्दर
बड़ा कलन्दर
खुश होता है
अंदर- अंदर
नाचे गाए
खुशी मनाए
जो जीता अब
वही सिकन्दर
चूहा अब है थानेदार
बन्दर की आई सरकार
हौले- हौले
मनवा डोले
खड़ी गिलहरी
खिड़की खोले
शेर चला है
मुँह लटकाए
अब बेचारा
कैसे
बोले
लगता है जैसे बीमार
बन्दर की आई सरकार
राज मिला है
काज मिला है
बन्दर को अब
ताज मिला है
कूद रहा है
डाली- डाली
खुशियों का पल
आज मिला है
उसके गुण गाए अखबार
बन्दर की आई सरकार
बजी बधाई
जनता आई
बन्दर जी की
हुई सगाई
बने बराती
घोड़ा-
हाथी
कोयल गाती
ज्यों शहनाई
जंगल में जैसे त्योहार
बन्दर की आई सरकार
-०-
2
साइकिल मेरी छोटी-सी है
दिखती बड़ी कमाल
सीधी -सीधी चलती लेकिन
कभी बदलती चाल
पहिये इसके काले हैं ये
नीली है कुछ लाल
धोकर इसको मैं चमकाता
रखूँ सदा सँभाल
दादा जी ये
जन्मदिवस पर
लाए थे उपहार
इसमें मुझको दिखता अपने
दादा जी का प्यार
-०-
3
दादा जी एक पैसा दो
गोल-गोल हो ऐसा दो
टॉफ़ी लेकर आऊँगा
चूस-चूसकर खाऊँगा
मैं तो अच्छा बच्चा हूँ
सीधा -साधा सच्चा हूँ
रोज किताबें पढ़ता हूँ
नहीं किसी से लड़ता हूँ
बात हमारी मानो जी
छोटा बच्चा जानो जी
-०-
4
बन्दर झूले डाली-डाली
उसके पीछे भागा माली
माली बोला -नीचे आओ
मत पेड़ों के पात गिराओ
बन्दर बोला मेरी मर्जी
दौड़ा –दौड़ा आया दर्जी’
बन्दर बात नहीं अब माने
दर्जी ताली लगा बजाने
बन्दर को फिर गुस्सा आया
उसने अपना फोन मिलाया
फोन लगा था जाकर थाने
थानेदार लगा मुस्काने
बन्दर बोला मत मुस्काओ
पहले मेरी रपट लिखाओ
-०-
21 comments:
वाह, हार्दिक बधाई
चारों बाल कविता पढ़ते हुए मैं तो अपने बचपन में ही पहुँच गई थी । बहुत मधुर । बाल दिवस की शुभकामनाएँ ।
बहुत प्यारी - प्यारी बालकविताएँ । बहुत सुंदर
बालदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बहुत प्यारी - प्यारी बालकविताएँ । बहुत सुंदर
बालदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सुंदर बाल कविताओं हेतु सुनीता जी बधाई |
पुष्पा मेहरा
अरे वाह! कितनी प्यारी-प्यारी कवितायेँ | बचपन याद आ गया |
शुभाशीष,
शशि पाधा
चारों बाल कविताएँ बहुत सुंदर। बधाई सुनीता।
वाह वाह वाह्ह !! बहुत प्यारी कविताएँ !!
बड़ा आनन्द आया पढ़कर !!
खूब बधाई सुनीता जी :)
वाह बहुत प्यारी कवितायें बचपन की यादों को ताज़ा कर गयी | बहुत बहुत बधाई सुनीता जी |
Very nice
आदरणीय भैया जी मेरी बाल रचनाओं को पतंग ब्लॉग पर स्थान देंने के लिए सादर धन्यवाद । प्रिय कविता जी,आदरणीया विभा दी,प्रिय सत्या जी, आदरणीया पुष्पा जी, आदरणीया शशि जी,आदरणीया सुदर्शन जी ,आदरणीया ज्योत्स्ना जी ,आदरणीया सविता जी आप सबके के आशीष और स्नेह के लिए ह्रदय से धन्यवाद । यह स्नेह पाकर मन आनन्दित हो गया । आपके इन शब्दों ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है । बहुत- बहुत शुक्रिया सादर
कमाल का लिखिती हैं आप सुनीता जी
लिखती हैं
लिखती हैं आप
बहुत सुंदर बाल कविताएँ सुनीता जी...बहुत-बहुत बधाई।
वाह! मज़ा आ गया | बचपन की मीठी यादें ताज़ा हो गई...| ढेरों बधाई...|
सहज, सरल, सुंदर!!
बहुत सुंदर।
बहुत सुन्दर रचनाएँ लिखी हैं सखी ,आनंद आ गया ...
बहुत बधाई आपको !!
बहुत प्यारी बाल कविताएँ ।पढ़कर बचपन याद आ गया । खूब आनंद आया । बधाई प्रिय सुनीता ।
Post a Comment