Sunday, June 26, 2011
Tuesday, May 24, 2011
Saturday, May 14, 2011
Wednesday, April 20, 2011
Saturday, April 16, 2011
मूर्खता की नदी
एक दिन उसने वकील साहब को मोटी सी किताब पढ़ते देखा । उनकी नाक पर चश्मा रखा था । जल्दी -जल्दी उसके पन्ने पलट रहे थे ।
कुछ सोचकर वह कबाड़ी की दुकान पर गया जहाँ पुरानी और सस्ती किताबें मिलती थीं
-चाचा मुझे बड़ी से ,मोटी सी किताब दे दो ।
-किताब का नाम ?
-कोई भी चलेगी ।
-कोई भे चलेगी ....कोई भी दौड़ेगी ......!तू अनपढ़ ...किताब की क्या जरूरत पड़ गई ।
-पढूँगा ।
-पढ़ेगा---- !चाचा की आँखों से हैरानी टपकने लगी ।
-कैसे पढ़ेगा ?
-बताऊँ ...।
-बता तो ,तेरी खोपड़ी में क्या चल रहा है ।
-बताऊँ ..बताऊँ ...।
मुरली धीरे से उठा , कबाड़ी की तरफ बढ़ा और उसका चश्मा खींचकर भाग गया ।
भागते भागते बोला --चाचा ..चश्मा लगाने से सब पढ़ लूँगा । मेरा मालिक ऐसे ही पढ़ता है । २-३ दिन बाद तुम्हारा चश्मा,और किताब लौटा जाऊँगा ।
वकील साहब की लायब्रेरी में ही जाकर उसने दम लिया । कालीन पर आराम से बैठ कर अपनी थकान मिटाई । चश्मा लगाया और किताब खोली ।
किताब में क्या लिखा है ...कुछ समझ नहीं पाया । उसे तो ऐसा लगा जैसे छोटे -छोटे काले कीड़े हिलडुल रहे हों । कभी चश्मा उतारता,कभी आँखों पर चढ़ाता ।
-क्या जोकर की तरह इधर-उधर देख रहा है । चश्मा भी इतना बड़ा .....आँख -नाक सब ढक गये ,चश्मा है या तेरे मुँह का ढक्कन । किताब ने मजाक उड़ाया ।
-बढ़ -बढ़ के मत बोल । इस चश्मे से सब समझ जाऊँगा तेरे मोटे से पेट में क्या लिखा है ।
-अरे मोटी बुद्धि के - - चश्मे से नजर पैनी होती है बुद्धि नहीं । बुद्धि तो तेरी मोटी ही रहेगी । धेल्ला भर मुझे नहीं पढ़ पायेगा ।
मुरली घंटे भर किताब से जूझता रहा पर कुछ उसके पल्ले न पड़ा । झुँझलाकर किताब मेज के नीचे पटक दी ।
रात में उसने लाइब्रेरी में झाँका देखा -- मालिक के हाथों में पतली -सी किताब है । बिजली का लट्टू चमचमा रहा है और उन्होंने चश्मा भी नहीं पहन रखा है ।
मुरली उछल पडा --रात में तो मैं जरूर --पढ़ सकता हूं । चश्मे की जरूरत ही नहीं ।
सुबह होते ही वह किताबों की दुकान पर जा पहुँचा ।
-लो चाचा अपनी किताब और चश्मा । मुझे तो पतली- सी किताब दे दो । लट्टू की रोशनी में चश्मे का क्या काम है ।
बिना चश्मे के कबाड़ी देख नहीं पा रहा था । उसे पाकर बहुत खुश हुआ बोला -
-तू एक नहीं दस किताबें ले जा पर खबरदार ---मेरा चश्मा छुआ तो......।
मुरली ने चार किताबें बगल में दबायीं । झूमता हुआ वहाँ से चल दिया । घर में जैसे ही पहला बल्ब जला उसके नीचे किताब खोलकर बैठ गया । पन्नों के कान उमेठते -उमेठते उसकी उँगलियाँ दर्द करने लगीं पर वह एक अक्षर न पढ़ सका
कुछ देर बाद लाइब्रेरी में रोशनी हुई । मुरली चुपके से अन्दर गया और सिर झुकाकर बोला -मालिक आप मोटी किताब के पन्ने पलटते हो ,उसमें क्या लिखा है --सब समझ जाते हो क्या ?
-समझ तो आ जाता है ,क्यों ?क्या बात है ?
-मैं मोटी किताब लाया ,फिर पतली किताब लाया मगर वे मुझसे बातें ही नहीं करतीं ।
-बातें कैसे करें !तुम्हें तो उनकी भाषा आती नहीं । भाषा समझने के लिए उसे सीखना होगा । सीखने के लिए मूर्खता की नदी पार करनी पड़ेगी ।
--नदी --।
-हाँ ,,,। अच्छा बताओ ,तुम नदी कैसे पार करोगे ?
-तब तो तुम भी नदी पार कर लोगे ।
-अरे हम कैसे कर सके हैं । हमें तैरना ही नहीं आता - - ड़ूब जायेंगे ।
-तब तो तुम समझ गये --नदी पार करने के लिए तैरना आना जरूरी है ।
-बात तो ठीक है ।
-इसी तरह मूर्खता की नदी पार करने के लिए पढ़ना जरूरी है। पढ़ाई की शुरुआत भी किनारे से करनी होगी ।
वह किनारा कल दिखाऊँगा ।
कल का मुरली बेसब्री से इन्तजार करने लगा । उसका उतावलापन टपका पड़ता था ।
-माँ ---माँ ,कल मैं मालिक के साथ घूमने जाऊँगा
-क्या करने !
-तूने तो केवल नदी का किनारा देखा होगा ,मैं पढ़ाई का किनारा देखने जाऊँगा ।
माँ की आँखों में अचरज झलकने लगा ।
दूसरे दिन मुरली जब अपने मालिक से मिला,वे लाईब्रेरी में एक पतली सी किताब लिये बैठे थे । मुरली को देखते ही वे उत्साहित हो उठे --
-मुरली यह रहा तुम्हारा किनारा !किताब को दिखाते हुए बोले ।
-नदी का किनारा तो बहुत बड़ा होता है ---यह इतना छोटा !इसे तो मैं एक ही छलांग में पार कर लूंगा ।
-इसे पार करने के लिए अन्दर का एक -एक अक्षर प्यार से दिल में बैठाना होगा । इन्हें याद करने के बाद दूसरी किताब फिर तीसरी किताब - - - -।
-फिर मोटी किताब ---और मोटी किताब --मुरली ने अपने छोटे -छोटे हाथ भरसक फैलाये ।
कल्पना के पंखों पर उड़ता वह चहक रहा था। थोड़ा थम कर बोला --
-क्या मैं आपकी तरह किताबें पढ़ लूँगा ?
-क्यों नहीं !लेकिन किनारे से चलकर धीरे -धीरे गहराई में जाओगे । फिर कुशल तैराक की तरह मूर्खता की नदी पार करोगे । उसके बाद तो मेरी किताबों से भी बातें करना सीख जाओगे ।
मुरली ने एक निगाह किताबों पर डाली वे हँस-हँसकर उसे अपने पास बुला रही थीं । लेकिन मुरली ने भी निश्चय कर लिया था -किताबों के पास जाने से पहले उनकी भाषा सीख कर ही रहूँगा ।
वह बड़ी लगन से अक्षर माला पुस्तक खोलकर बैठ गया तभी सुनहरी किताब परी की तरह फर्र -फर्र उड़कर आई ।
बोली --मुरली , तुम्हें पढ़ता देख कर हम बहुत खुश हैं । अब तो हँस -हंसकर गले मिलेंगे और खुशी के गुब्बारे उड़ायेंगे
मुरली के गालों पर दो गुलाब खिल उठे और उनकी महक चारों तरफ फैल गई
Wednesday, January 26, 2011
Tuesday, January 25, 2011
Thursday, January 6, 2011
HAPPY NEW YEAR
|
Saturday, November 20, 2010
राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह
Friday, November 5, 2010
दीपावली-सन्देश
झोपड़ी में जलूँ या महल में
भजन में जलूँ या दरगाह पर
चौखट में जलूँ या राह पर
प्रेम गीत गुनगुनाऊँगा
मै दिया हूँ रौशनी फैलाऊँगा ।
-0-
Tuesday, September 21, 2010
ओ मम्मी, ये कैसा युग है !
Wednesday, September 15, 2010
सामूहिक -रचना -कौशल
वर्षा का मनभावन मौसम
[ राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सैक्टर -11 , नई दिल्ली-110085 ]
Friday, August 13, 2010
Arithmetical Magic!!
1 x 8 + 1 = 9
12 x 8 + 2 = 98
123 x 8 + 3 = 987
1234 x 8 + 4 = 9876
12345 x 8 + 5 = 98765
123456 x 8 + 6 = 987654
1234567 x 8 + 7 = 9876543
12345678 x 8 + 8 = 98765432
123456789 x 8 + 9 = 987654321
1 x 9 + 2 = 11
12 x 9 + 3 = 111
123 x 9 + 4 = 1111
1234 x 9 + 5 = 11111
12345 x 9 + 6 = 111111
123456 x 9 + 7 = 1111111
1234567 x 9 + 8 = 11111111
12345678 x 9 + 9 = 111111111
123456789 x 9 +10= 1111111111
9 x 9 + 7 = 88
98 x 9 + 6 = 888
987 x 9 + 5 = 8888
9876 x 9 + 4 = 88888
98765 x 9 + 3 = 888888
987654 x 9 + 2 = 8888888
9876543 x 9 + 1 = 88888888
98765432 x 9 + 0 = 888888888
Brilliant, isn't it?
And look at this symmetry:
1 x 1 = 1
11 x 11 = 121
111 x 111 = 12321
1111 x 1111 = 1234321
11111 x 11111 = 123454321
111111 x 111111 = 12345654321
1111111 x 1111111 = 1234567654321
11111111 x 11111111 = 123456787654321
111111111 x 111111111 = 12345678987654321
Now, take a look at this...
101%
From a strictly mathematical viewpoint:
What Equals 100%?
What does it mean to give MORE than 100%?
Ever wonder about those people who say they are giving more than 100%?
We have all been in situations where someone wants you to
GIVE OVER 100%.
How about ACHIEVING 101%?
What equals 100% in life?
Here's a little mathematical formula that might help
answer these questions:
If:
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
Is represented as:
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26.
If:
H-A-R-D-W-O- R- K
8+1+18+4+23+ 15+18+11 = 98%
And:
K-N-O-W-L-E- D-G-E
11+14+15+23+ 12+5+4+7+ 5 = 96%
But:
A-T-T-I-T-U- D-E
1+20+20+9+20+ 21+4+5 = 100%
THEN, look how far the love of God will take you:
L-O-V-E-O-F- G-O-D
12+15+22+5+15+ 6+7+15+4 = 101%
Therefore, one can conclude with mathematical certainty that:
While Hard Work and Knowledge will get you close, and Attitude will
get you there, It's the Love of God that will put you over the top!
It's up to you if you share this with your friends & loved ones just
the way I did..
Have a nice day & God bless!
Courtesy- Shri Maharaj Krishen Kaw
Friday, July 9, 2010
Friends are like melons
Some people come into our lives and quickly go.
Some stay for awhile and leave footprints on our hearts.
And we are never, ever the same.
Friends are like melons; shall I tell you why?
To find one good you must one hundred try.
"A true friend is someone who thinks that you are
a good egg even though he knows that you are slightly cracked."
Remember, the greatest gift is not found in a store nor under a tree,
but in the hearts of true friends.
Hold a true friend with both your hands.
"Fair and foul are near of kin And fair needs foul,
" I cried. "My friends are gone, but that's a truth Nor grave nor bed denied."
What, you too? I thought I was the only one.
"Always to suppose ones friends may be right till one finds them wrong,
rather than to suppose them wrong till one finds them right."