मेरा आँगन

मेरा आँगन

Wednesday, April 9, 2025

175

 

बाल -लेखनी

(कक्षा-द्वितीय के छात्र,  न्यू स्टेवार्ट स्कूल, कटक, ओड़िशा-सौजन्य: अनिमा दास)

1. फूल/सौर्यांश मिश्रा

 


फूल कितना महकता है

तितलियों को उड़ा लाता है

फूल बड़ा प्यारा है

फूल सबसे न्यारा है।

-0-

2. मुझे आगे बढ़ना है/आराध्या राज 

 


मुझे आगे बढ़ना है

इस दुनिया में कुछ,

कर दिखाना है

जिन सपनों को खोया था

उन सपनों को पाना है

आगे बढ़ते हुए

खुद को आज़ाद करना है।

मुझे आगे बढ़ना है।

-0-

3. फूल/ ईमानुएल बेहेरा

 


फूल ज़मीन से उगता है

धीरे- धीरे बड़ा होता है

ड़ा होकर बनता है पेड़

दुनिया को बनाता सुंदर

और सबकी जान बचाता है।

-0-

4. मुझे आगे बढ़ना है/ श्रेयश हर्षिल

 


मुझे आगे बढ़ना है

देश का नाम रोशन करना है

मम्मी पापा को सदा खुश रखूँ

ऐसा मुझे कुछ कर दिखाना है।

मुझे आगे बढ़ना है।

-0-


5. मुझे आगे बढ़ना है/ सृष्टि महापात्र

 


मुझे आगे बढ़ना है

होकर बड़ा,

मैं चाँद पर जाऊँगी

सारी दुनियाया को दिखाऊँगी

मुझे कुछ कर दिखाना है

अपने देश को आगे बढ़ाना है।

मुझे आगे बढ़ना है...

-0-

6. मुझे आगे बढ़ना है.../ अद्विका राऊत

 


मुझे आगे बढ़ना है...

कुछ कर दिखाना है

ढेर सारा पढ़ना है

शिक्षक मुझे बनना है

किसी को डॉक्टर...

किसीको इंजिनीयर बनाना है

देश का भविष्य गढ़ना है

मुझे आगे बढ़ना है...

कुछ कर दिखाना है...

-0-

7. इंद्रधनुष/ हमसिका कुमारी

 


सतरंगी सात रंगों का है

यह इंद्रधनुष,

लाल, पीला, हरा और नीला है

निखरता है जब बारिश में

और भी खूबसूरत हो जाता है

-0-


8. मुझे कुछ बड़ा करना है/स्वयंराज साहू

 

मुझे कुछ बड़ा करना है

कल को कुछ बनकर दिखाना है

पढ़कर मैं आगे बढ़ जाऊँगा

एक सच्चा इनसान बन पाऊँगा

मुझे आगे बढ़ना है

कुछ कर दिखाना है।

-0-