मेरा आँगन

मेरा आँगन

Wednesday, October 3, 2018

146


गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती पर उन्मेष की राष्ट्रीय महासचिव लेखिका डॉ. कविता भट्ट को
राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड द्वारा भित्ति  बाल पत्रिका एवं अन्य हस्तशिल्प के
 विमोचन हेतु आमंत्रित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों से यहाँ पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही प्रतिभावान एवं कुशाग्र बुद्धि हैं। इस अवसर पर डॉ.कविता भट्ट के हाथों कॉलेज के प्रधानाचार्य आर एस रावत, प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी, समस्त शिक्षक, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भित्ति बालपत्रिका  ‘सारथी’ का विमोचन किया गया। साथ ही सभी के द्वारा रामधुन भी गाई गई। हस्तशिल्प का कार्य बहुत आकर्षक था, जिसमें  बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की  झलक आकर्षित  एवं आशान्वित  करती है।


कुछ झलकियाँ