मेरा आँगन

मेरा आँगन

Friday, March 6, 2015

नन्हा विद्यार्थी

चित्र बनाने की तैयारी


चित्र तैयार


थोड़ा और निखार लूँ


अरे जमा नहीं मिटा देते हैं

 

 अब कुछ पढ़ने का काम भी हो जाए 

 

बड़े मासूम और प्यारे हैं आप
सबके राजदुलारे हैं आप 
काम का भी ध्यान बहुत है
हम खुश हैं कि हमारे हैं आप ।

-प्रदीप शर्मा 
 


Wednesday, March 4, 2015

आई होली !




आई होली रंग कमाल ,
निकली टोली लिए गुलाल |
पाँव छुए फिर सभी बड़ों के ;
किया साथियों संग धमाल ||


मुँह रँगा है पीला-काला ,
ले पिचकारी रंग जब डाला |
झूठ-मूठ अम्मा गुस्साईं ;
खिल-खिल करती भागी बाला ||

होली की खूब-खूब शुभ कामनाओं के साथ

डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
04-03-15 
चित्र गूगल से साभार