1-सुदर्शन रत्नाकर
1
स्वागत शिशु
आगमन तुम्हारा
खुशियाँ लाया ।
2
तेजस्वी बनो,
नाम रोशन करो,
दुआ है मेरी ।
2- रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
तरु हर्षित
उगी नई कोंपल
शान्त कोमल ।
-0-
3-कमला निखुर्पा
1
पलकें मूंदे
जगाए है सबको
नन्हा हाइकु |
2
बंद ये मुट्ठी
खुशियाँ बिखराए
नन्हा हाइकु |
-0-
नवागत का स्वागत
ReplyDeleteआपकी बगिया में और हमारी दुनिया में नन्हे प्रसून का स्वागत!
ReplyDeleteसुंदर हाइकु के साथ.....:)
वन्दना जी और सुशीला जी आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए कृतज्ञ हूँ ।
ReplyDeleteप्यारे से सलोने से शिशु का दिल से स्वागत !
ReplyDeleteअब तो नन्हे हायकू का ही जमाना है
-सोयेगा -जागेगा
रोयेगा -मचलेगा
फिर भी
सबको रिझाएगा |
नवागंतुक को हमारी और से ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं स्नेह:-))
ReplyDelete