डॉ.अर्पिता अग्रवाल
1.सवेरा
सूरज जागा रथ को हाँका,
चंदा मामा सोने भागा,
मुर्गों ने फिर बाँग लगाई,
बस्ती ने भी ली अँगड़ाई
झोंका तभी हवा का आया,
चिड़ियों ने मिल गाना गाया,
भोर उजाला लेकर आई
जागो, उठकर दौड़ो भाई।
-0-
2 .सूरज की सवारी
सूर्य की सवारी आई,
सतरंगी
उजास है लाई ।
नील रंग बिखरा अलबेला।
रंग-बिरंगा बाग़ सजाओ,
खिलो-खिलाओ हँसो हँसाओ।
खुशबू की मटकी भर लाओ
सारी दुनिया को महकाओ ।
-0-
डॉ अर्पिता जी 'सवेरा' और 'सूरज की सवारी' दोनों ही कवितायें बहुत सुन्दर रचना हैं बधाई स्वीकारें |
ReplyDeleteसुंदर बाल कविताएँ , खुशबू की मटकी - वाह ।
ReplyDeleteबधाई ।
रमेश कुमार सोनी , बसना
दोनों कविता बहुत ही प्यारी
ReplyDeleteअर्पिता जी हार्दिक शुभकामनाएँ
मनभावन रचना के लिए बधाई अर्पिता जी!
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर बाल कविताएं ... अर्पिता जी को बहुत बहुत बधाई 💐💐
ReplyDeleteदोनों बाल कविताएँ मनमोहक बहुत सुंदर हैं। बधाई अर्पिता जी।
ReplyDeleteचंदा मामा सोने भागा,
ReplyDeleteमुर्गों ने फिर बाँग लगाई,
बस्ती ने भी ली अँगड़ाई
bahut khoob bachchon ke liye pyari kavitayen
badhayi
rachana
बहुत प्यारी बाल रचनाएँ...बधाई अर्पिता जी।
ReplyDeleteबहुत प्यारी बाल कविताएं । बधाई डॉ अर्पिता ।
ReplyDeleteदोनों कविताएँ बहुत प्यारी हैं. सुन्दर लेखन के लिए बधाई अर्पिता जी.
ReplyDeleteदोनों बाल-कविताएँ बहुत ही प्यारी!
ReplyDeleteहार्दिक बधाई अर्पिता जी!
~सादर
अनिता ललित