बाल
कविताएँ : डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा
1
हवा चली है सर-सर-सर
बादल आए मटकी भर
बादल आए मटकी भर
पानी बरसा झर-झर-झर
भीग गए चिड़िया के पर
काँप रही है थर-थर-थर
उसका भी बनवा दो घर
रहे चैन से जी भरकर
देखे आँखें मटका कर ।
2
साइकिल के हैं पहिए दो
तीन सहेलियाँ अब क्या हो
मोनू जी ले आए कार
हैं गाड़ी में पहिए चार ।
बिट्टू का है सुन्दर नाच
देख रहे हैं बच्चे पाँच ।
झूठी बातें कभी मत कह
तभी मिलेंगे लड्डू छह ।
नानी कहें कहानी सात
सुनते बीती पूरी रात ।
बाक़ी रह गया पढ़ना पाठ
उट्ठक-बैठक होंगी आठ।
सारे दिन बस करते शोर
नौ बच्चे पढ़ने के चोर ।
आ गई विद्यालय की बस
उसमें भी हैं खिड़की दस ।
3
गाँव गए थे चुन्नू जी
मिले वहाँ पर मुन्नू जी
दोनों ने मिल किया कमाल
गली, खेत में खूब धमाल
बाग़ों में घूमे दिनभर
बातें करते चटर-पटर
तोड़ रहे थे कच्चे आम
चुन्नू जी गिर पड़े धड़ाम
कान पकड़कर बोले राम !
कभी करूँ न ऐसा काम ।।
4
मूँछें
चाचा जी की प्यारी मूँछें
लगती कितनी न्यारी मूँछें
खूब मरोड़ें दिन भर इनको
ओ हो हो बेचारी मूँछें
ज़रा न झुकतीं सतर नुकीली
भैया बड़ी करारी मूँछें
मैं भी ऐसी मूँछ लगाऊँ
चाचा जी जैसे बन जाऊँ ।
-0-
वाह, बहुत कमाल।
ReplyDeleteबहुत प्यारी ,सरस बाल रचनाएँ । हार्दिक बधाई प्रिय सखी ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर भाव सार्थक अभिव्यक्ति बधाई
ReplyDeleteजय श्री राधे
भ्रमर ५
इस प्रेरक उपस्थिति के लिए आप सभी का हृदय से आभार !
ReplyDeleteयहाँ स्थान देने के लिए आदरणीय काम्बोज भाई जी के प्रति भी बहुत बहुत आभारी हूँ |
सादर
ज्योत्स्ना शर्मा
बहुत प्यारी-प्यारी रचनाएँ हैं सखी,बहुत मज़ा आया हमें..
ReplyDeleteआपको हार्दिक बधाई!!
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteप्यारी सी भोली सी बाल कविताएँ ।
ReplyDeleteगाते गाते जीवन मूल्य की सीख देती
गिनती भी याद कराती कविताएँ
ज्योत्सनाजी के ज्योति कलश से रसधार बह निकली है
बहुत बहुत बधाई
डॉ ज्योत्सना जी बच्चों का मन मोहने वाली प्यारी बाल कवितायें हैं| बधाई स्वीकारें |
ReplyDeleteआ. सविता जी , कमला जी ,ज्योत्स्ना जी इन उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाओं के लिए हृदय से आभारी हूँ , लेखन में रस इन्हीं से आता है ,यूँ ही बरसाते रहिएगा :)
ReplyDeleteसादर
ज्योत्स्ना शर्मा
प्रिय ज्योत्सना जी की चारों बाल कविताएँ बच्चों के मन को मोहनेवालीं हैं । मधुर कविताओं के लिए उन्हें बधाई ।
ReplyDeleteआँखों के आगे बचपन एक बार फिर साकार हो उठा...हार्दिक बधाई...|
ReplyDelete